स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़चढ़ भाग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2020
||अजमेर|| लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन यूथ विंग कारखाना शाखा अजमेर के तत्वावधान में विवेकानंद जयंती व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 संभाग दस के शुभ अवसर पर पीड़ित मानव सेवार्थ स्वेच्छिक रक्तदान शिविर यूनियन कार्यालय हजारी बाग पर लगाया गया जिसमे 202 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से अपने रक्त का दान किया
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अल सुबह पूर्व मल्टीपल काँसिल चेयरमेन लायन अरविंद चतुर साहेब व पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश जी गोयल ने शिविर का उदघाटन किया व रक्तदानदाताओ का उत्साहवर्धन करतें हुवे यूनियन के पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व कार्यक्रम संयोजक लायन शशिकांत वर्मा ने आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment