श्रीमदभगवदगीता का शुभारंभ कल से

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JAN-2020
|| अजमेर || श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार से अशोक नगर, नारीशाला रोड स्थित गली नं 18 में होगा । एक सप्ताह चलने वाली संगीतमय भागवत कथा का वाचन व्रन्दावन के रामकृष्ण महाराज करेंगे । भागवत का श्रवण करने मात्र से ही पापो का नाश हो जाता है । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रातः 10.15 बजे शिवमंदिर से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा पंडाल पर समाप्त  होगी । जहाँ महाराज व्यास गद्दी पर आसीन होकर कथा का वाचन करेंगे । कलश यात्रा के दौरान महिलाएं चुनरी की साड़ी एवम पुरुष सफेद वस्त्र पहन के आएंगे ।  31 जनवरी से 6 फरवरी तक रोजाना दोपहर 2 से 5 बजे तक कथा होगी । जिसमे विभिन्न प्रसंग के साथ विभिन्न आयोजन होंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न