श्रीमदभगवदगीता का शुभारंभ कल से

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-JAN-2020
|| अजमेर || श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार से अशोक नगर, नारीशाला रोड स्थित गली नं 18 में होगा । एक सप्ताह चलने वाली संगीतमय भागवत कथा का वाचन व्रन्दावन के रामकृष्ण महाराज करेंगे । भागवत का श्रवण करने मात्र से ही पापो का नाश हो जाता है । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रातः 10.15 बजे शिवमंदिर से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा पंडाल पर समाप्त  होगी । जहाँ महाराज व्यास गद्दी पर आसीन होकर कथा का वाचन करेंगे । कलश यात्रा के दौरान महिलाएं चुनरी की साड़ी एवम पुरुष सफेद वस्त्र पहन के आएंगे ।  31 जनवरी से 6 फरवरी तक रोजाना दोपहर 2 से 5 बजे तक कथा होगी । जिसमे विभिन्न प्रसंग के साथ विभिन्न आयोजन होंगे ।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत