शिक्षा से वंचित बच्चो के साथ मनाया नववर्ष कंपकंपाती ठंड से बचाव हेतु स्वेटर दिए

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JAN-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन समाज की संस्था श्री द्वारा लोहागल रोड स्थित ज्ञानम शिक्षा संस्था केंद्र पर  कंपकंपाती ठंड से बचाव हेतु 50 बच्चो को ऊनी स्वेटर प्रदान किये गए । प्रेस सचिव आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षा से वंचित कच्ची बस्ती एवम गरीब बच्चो के साथ नव वर्ष उत्सव मनाया । बच्चो के साथ डांस किये । विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया । बच्चो का उत्साहवर्धन कर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया । इस अवसर पर श्री जैनम के सरंक्षक विनोद सेठी, अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी, सचिव विजय पाटनी, ललिता सेठी, राजेन्द्र गदिया, नीलू दोसी, रेखा सेठी, प्रदीप बाकलीवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे । कार्यकम का संचालन हेमलता ने किया । अंत मे ज्ञानम की संचालक अलका गोधा एवम रवि जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया