सेवा के लिए युवा नेतृत्व को आगे लाये-प्रान्तपाल शर्मा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-JAN-2020
||अजमेर|| सेवा के लिए युवा नेतृत्व को आगे लाये-प्रान्तपाल शर्मा
प्रान्तपाल की सदभावना यात्रा पर आस्था ने चार्टर नाइट समारोह के साथ पूर्वप्रान्तपाल व पूर्व अध्यक्षगणो का किया सम्मान
सेवाप्रकल्पो के माध्यम से जरूरतमन्दों की आवश्यकताओं की पूर्ति हुई संभव
----------------------------------------------
लायंस क्लब अजमेर आस्था की सदभावना यात्रा पर आबुरोड से अजमेर आये लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने क्लब द्वारा पीड़ित एवम जरूरतमन्दों के लिए क्लब द्वारा किये जा रहे सेवाप्रकल्पो पर खुशी का इज़हार करते हुवे क्लब से नए सदस्यो को जोड़ने का व युवा नेतृत्व को आगे लाने की बात कही
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रान्तपाल शर्मा,सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पी एन शर्मा के करकमलों द्वारा माँ सरस्वती व लायंस संस्थापक सर मेलविन जोन्स व क्लब के चार्टर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की विश्व शांति हेतु मौन प्रार्थना के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया क्लब अध्यक्ष ने शब्दो से सभी का स्वागत करते हुवे क्लब की आगामी योजना के बारे में बताया
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुवे बताया कि एक जुलाई 2019 से अबतक 220 सेवा कार्य के माध्यम से पीड़ित एवम अन्य जरूरतमन्दों को सेवा दी जा चुकी है इस अवसर पर कोठारी आई हॉस्पिटल मांकड़वाली रोड़ पर निशुल्क नेत्ररोग जांच एवम परामर्श शिविर लगाया गया जिसमें नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र कोठारी ने रोगियों का उपचार किया साथ ही इस अवसर पर विभिन्न हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में स्वेच्छा से रक्तदानदाताओ के सहयोग से रक्त जमा कराया गया
प्रान्तपाल के करकमलों द्वारा पीले मियां का तकिया व बंजारा बस्ती तोपदड़ा की आंगनवाड़ी में स्कूल पूर्व की शिक्षा व संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले मासूम बच्चो को स्वेटर,टोपे,गणवेश,मिष्ठान,बिस्किट पैकेट्स व टॉफ़ीया आदि एवम जरूरतमंद बालिका को श्रवणयंत्र समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भेंट किया गया सेवाकार्य से 61 व्यक्ति लाभान्वित हुवे
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर प्रांत को अपना कुशल नेतृत्व प्रदान कर चुके लायन मणिलाल जी गर्ग व लायन ओ एल दवे साहेब का मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मान कराने के पश्चात चार्टर नाइट समारोह के अवसर पर केक काटकर क्लब के चार्टर सदस्यो व पूर्व अध्यक्षगणो का सम्मान किया गया । प्रान्तपाल लायन शर्मा ने भी क्लब के सेवाप्रकल्पो के सहयोगी सदस्यो का इंटरनेशनल,मल्टीपल व प्रांतीय पिन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया
इस अवसर पर प्रान्तपाल लायन शर्मा ने क्लब में चार सदस्य अर्पित जैन,क्रिती जैन,दिनेश शर्मा व अंजना शर्मा को जोड़ा
क्लब के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉक्टर महेंद्र कोठारी द्वारा प्रान्तपाल के सम्मान में क्लब द्वारा तैयार किये गए प्रस्ताव का वाचन करते हुवे प्रान्तपाल को भेंट किया
अंत मे क्लब के कोषाध्यक्ष लायन अनिलकुमार चौरड़िया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर पूर्वप्रान्तपालगण,प्रांत की प्रथम महिला लायन मनीषा शर्मा,माइक्रो केबिनेट,केबिनेट के सदस्य,अन्य क्लब के पदाधिकारी आमंत्रित अतिथिगण,क्लब के पूर्व अध्यक्षगण,चार्टर सदस्यगण,क्लब के सदस्य मौजूद रहे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment