राजस्थान स्टेट गेम में विजेता रही अजमेर यूथ फुटबॉल टीम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JAN-2020
|| अजमेर || पहले स्टेट गेम्स के फाईनल मुकाबले में  अजमेर ने  गंगानगर को  3 -2 से हरा गोल्ड जीता 


राजस्थान स्टेट गेम में विजेता रही अजमेर यूथ फुटबॉल टीम। टीम के कोच पुष्पेंद्र सिंह रहै अजमेर के तत्कालीन मेयर श्री कमल बाकोलिया एवं वर्तमान मेयर श्री धर्मेंद्र गहलोत जिन्होंने अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करने की ठानी थी जो परंपरा आज तक चली आ रही है उक्त प्रतियोगिता के अजमेर में होने से खिलाड़ियों में जबरदस्त रूप से प्रतिस्पर्धा का माहौल बना जिससे पटेल मैदान में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं एवं अच्छी कोचिंग एवं फुटबॉल का एक अच्छा माहौल पैदा हुआ इसी कड़ी में श्री महिंद्र सिंह जी रलावता जिन्होंने पटेल मैदान में लंबे समय से कोचिंग कर रहे कोच पर विश्वास कर उसे  कोचिंग का  पटेल मैदान में  मौका दिलवाया भविष्य में भी यह सभी खिलाड़ी इसी तरह कड़ी मेहनत  कर के अजमेर का व राज्य का नाम रोशन पूरे भारत में करेंगे इसके लिए अजमेर के वरिष्ठ खिलाड़ी शिव दत्त पाराशर,महिपाल सिंह श्री भूपेंद्र सिंह श्री नीरज जैन श्री समीर शर्मा एवं जिनके नाम नहीं आए लेकिन प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जिन लोगों ने फुटबॉल एवं इन खिलाड़ियों को किसने किसी रूप में सहयोग किया इसके लिए सभी अजमेर के खिलाड़ी ने आभार वयक्त किया  हैं अजमेर में फुटबॉल का स्तर आजादी के पश्चात से लेकर आज तक बना हुआ है यह और आगे बढ़े और अजमेर का नाम रोशन हो इसके लिए समस्त अजमेर वासियों एवं खेल प्रेमियों एवं मीडिया बंधुओं को अजमेर की फुटबॉल के लिए सतत प्रयास करने होंगे


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न