राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन अस्पताल परिसर अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन ने चुमी ख्वाजा की चौखट

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-JAN-2020
|| अजमेर || राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन अस्पताल परिसर अजमेर के चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन ने महाना छठी और अपने पुत्र मोहम्मद दानिश के जन्मदिवस व नये साल के अवसर पर हजरत सूफ़ी मोइनुद्दीन चिश्ती ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह की जियारत की जहां उन्होंने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज की बारगाह में अक़ीदत की चादर और फूल पेश कर देश की
खुशहाली ,तरक्की एवं भाईचारे के साथ अमन चैन की दुआ मांगी तो वही दरबार मे हाजरी के बाद आस्ताना शरीफ के सामने सूफ़ियाना क़व्वाली का भी लुत्फ़ उठाया। डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि दरगाह अजमेर शरीफ एक ऐसा पाक-शफ्फाक नाम है जिसे सुनने मात्र से ही रूहानी सुकून मिलता है। अजमेर शरीफ में हजरत ख्वाजा मोईनुद्‍दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की मजार की जियारत कर दरूर-ओ-फातेहा पढ़ने की चाहत हर ख्वाजा के चाहने वाले को होती है । ख्वाजा पर हर धर्म के लोगों का विश्वास है। यहाँ आने वाले जायरीन चाहे वे किसी भी मजहब के क्यों न हों, ख्वाजा के दर पर दस्तक देने के बाद उनके जहन में सिर्फ अकीदा ही बाकी रहता है । यहाँ लोग इसलिए खिंचे चले आते हैं। क्योकिं यहाँ आकर लोगों को रूहानी सुकून मिलता है।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न