फ्रूटचाट व मिष्ठान का दो सो विद्यार्थियों ने उठाया लुफ्त
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-JAN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा संस्कार सी से स्कूल हाथीभाटा में अध्यनरत 200 बच्चो को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन अतुल मधु पाटनी के सौजन्य से व सम्भागीय लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय के मुख्य आथित्य में फ्रूट की चाट बनाकर व स्वादिष्ठ मिष्ठान खिलाकर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इन विधार्थियों द्वारा पूर्व में क्लब द्वारा निकाली गई बेटी बचाओ बेटी पढ़ावो व पर्यावरण सुरक्षा हेतु जन जागरण रैली में भाग लिया था
इस अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड़, सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय,लायन अतुल पाटनी व लायन विष्णुप्रकाश पारीक आदि मौजूद रहे विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर लायन स्नेहलता शर्मा ने आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड
सचिव
Comments
Post a Comment