लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा वार्ड बारह के करीबन 60 से ज्यादा लोगो को स्वेटर वितरित किये गए ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-DEC-2019
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर सिटी द्वारा वार्ड बारह के करीबन 60 से ज्यादा (महिला व पुरुष) नगर निगम अजमेर के सफाई कर्मचारियों को गोल चक्कर केसर गंज के पास बढ़ती सर्दी के मौसम को देखते हुए स्वेटर वितरित किये गए । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए पूर्व प्रांतपाल व मल्टीपल कॉउन्सिल के सचिव लायन सतीश बंसल के मुख्य आतिथ्य में स्वेटर वितरित किये गए । इस अवसर पर सतीश बंसल ने कहा कि जिनके मन मे सेवा का भाव होता है ईश्वर भी उनकी मद्द करता है । निस्वार्थ रूप से की गई सेवा ईश्वरीय सेवा के समान है । उक्त सेवा कार्य लायन एस एन नुवाल के आर्थिक सहयोग से किये गये । इस सेवा कार्य मे क्लब अध्यक्ष लायन दीपक गुप्ता, लायन सम्पत कोठारी क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा लायन नन्दलाल पोखरणा लायन अशोक खंडेलवाल लायन मुकेश गर्ग ने भाग लिया । अंत में जमादार भगवानदास ने कर्मचारियों को वितरित किये गए स्वेटर के लिए आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment