लायंस क्लब अजमेर आस्था ने 22 पुरस्कार प्राप्त कर संभाग में बनाया प्रथम स्थान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2020
|| अजमेर || संभागीय अधिवेशन "अतुल्य 2020"बोर्ड ऑफिस अजमेर के सभागार में सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय की अध्यक्षता में व पूर्व मल्टीपल काँसिल चेयरमेन लायन अरविंद चतुर व मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल के आथित्य में आयोजित हुवा जिसमे संभाग के 11 क्लब ने भाग लिया सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने क्लब्स द्वारा विगत छह माह के सेवाकार्यो व अन्य क्रियाकलापों के मूल्यांकन के आधार पर लायंस क्लब अजमेर आस्था को सर्वाधिक 22 पुरस्कार में महिला सशक्तिकरण मणिकर्णिका, अपने लिए जीये तो क्या जीये स्लम एरिया,स्वास्थ्य परीक्षण, शिक्षण गतिविधियां,
देहदान,फ़ूड फ़ॉर हंगर,प्लास्टिक मुक्त भारत पर प्रमुखता से कार्य करने पर क्लब को प्लेटिनम अवार्ड से सम्मान मिला साथ ही नेत्रदान,स्थायी सेवाओ के लिए,रक्तदान के क्षेत्र में,जीवदया के लिए सेवा हेतु डायमंड अवार्ड व पर्यावरण व मधुमेह रोकथाम व जागरूकता के लिए गोल्ड अवार्ड प्राप्त हुआ
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन शशिकांत वर्मा को संभाग रत्न के रूप में अलंकृत किया गया एवम लायन मधु पाटनी,लायन स्नेहलता शर्मा व लायन मुकेश कर्णावट को डेडिकेटेड लायन के पुरस्कार से नवाजा गया । 
कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि विगत छह माह में 200 से अधिक सेवाप्रकल्पो के माध्यम से संभाग ही नही प्रांत में अग्रणी स्थान पर क्लब को स्थापित करने हेतु क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड़ व कोषाध्यक्ष लायन अनिलकुमार चौरड़िया को व्यक्तिगत प्लेटिनम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर संभाग के 11 क्लब नागौर, मकराना,मकराना मार्बल सिटी,कुचामन,कुचामन फोर्ट डीडवाना,मौलासर,
परबतसर  के पदाधिकारी व अन्य सदस्य सहित अजमेर के वरिष्ठ लायन साथी मौजूद रहे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न