लायन अतुल पाटनी संभाग के सर्वोच्च पुरस्कार "लायन ऑफ दी ईयर" से अलंकृत
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-JAN-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के ऊर्जावान सदस्य लायन अतुल पाटनी को संभागीय अधिवेशन "अतुल्य 2020" जोकि बोर्ड ऑफिस के राजीव गांधी सभागार में आयोजित हुवा में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय ने संभाग का सर्वोच्च लायन ऑफ दी ईयर "साल का सर्वश्रेष्ठ शेर"का पुरस्कार देकर सम्मानित किया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि सम्भागीय अध्यक्ष लायन विजयवर्गीय ने सभी क्लब सदस्यो के कार्यकलापो का मूल्यांकन करते हुवे अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काँसिल चेयरमेन उदयपुर निवासी एमजेएफ लायन अरविंद चतुर व समारोह के मुख्य वक्ता पूर्वप्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल के आथित्य में संभाग के ग्यारह क्लब के लगभग 275 पदाधिकारियों व सदस्यो के सम्मुख बहुत ही गौरव के साथ घोषणा की
क्लब सचिव लायन अनिल छाजेड ने इस अवसर पर हर्षित होते हुवे बताया कि लायन पाटनी पीड़ित एवम जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा के साथ जीवदया के लिए उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव
Comments
Post a Comment