जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर का वार्षिकोत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

|||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JAN-2020
|| अजमेर || जैन सोशल ग्रुप क्लासिक अजमेर का द्वितीय वार्षिक उत्सव एवं शपथ ग्रहण समारोह साय काल साढ़े 6 बजे लोढा ग्रीन्स  में आयोजित किया  गया
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जे एस जी इंटरनेशनल फेडरेशन मुम्बई के  अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान कमल जी संचेती , इंटरनेशनल कोषाध्यक्ष  श्रीमान पीयूष जी जैन होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन नॉर्दन रीज़न श्रीमान महेंद्र जी गिरधर वाल एवं विशेष अतिथि पूर्व चेयरमैन नॉर्दर्न रीज़न श्रीमान संजय जी जैन 
संस्थापक अध्यक्ष   एवं  फेडरेशन मुम्बई के स्कूल लांच प्रोजेक्ट कमेटी के चेयरमैन मुकेश कर्णावट उपस्थित थे 
अंतराष्ट्रीय  अध्यक्ष श्री कमल जी  संचेती  एवं नार्दन रीजन चेयरमैन भरी महेंद्र गिरधारवाल द्वारा संस्था के अध्यक्ष पद पर श्री प्रदीप जी कोठारी, सचिव पद पर श्री विपिन जैन  उपाध्यक्ष  श्री अजित लोढा कोषाध्यक्ष  श्री रवि भंडारी सह सचिव  सुनील कोठारी को शपथ दिलाई गई एवं साथ मे 19 नए दंपत्ति सदस्यो को भी  शपथ ग्रहण  कराई गई 
इस कार्यक्रम के पश्चात ग्रुप की अवार्ड सेरेमनी गैलेक्सी आफ स्टार आयोजित कि गई  जिसमें
 इस कार्यक्रम में ग्रुप के 85  दंपत्ति सदस्यों को विभिन्न कैटेगरी में नामांकित किया गया है  जे एस जी मोस्ट एवरग्रीन कपल, श्री  सुनील अनिता कोठारी मोस्ट डायनेमिक कपलविजय नम्रता रांका, ,मोस्ट स्टाइलिश कपल अंशुल  चांदनी नाहर मोस्ट एनरजेटिक  कपल  प्रवीण अंकिता जैन , जे अस जी लव बर्ड्स  हर्ष स्नेहा  रियावाला , हैपी गो लकी कपल प्रेम प्रकाश - मधु  चंडालिया मोस्ट एक्सलूसिव कपल पवित्र  प्रिया कोठारी  मेड फार ईच अधर कपल  अजित आशिमा लोढा मोस्ट रोमांटिक कपल सुशील नीतू खींवसरा मोस्ट इन्नोवेटिव कपल  विनीत पूजा गांधी , मोस्टेन्फ्लुएंस कपल डॉ दीपक रचना जैन को विजेता घोषित किया गया  
अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्रुप द्वारा चलाये 
  जा रहे निशुल्क भोजन व्यवस्था के तहत 501 दिन तक 3,75,880 व्यक्तियों  को लाभान्वित होने पर ग्रुप को निरंतर मानव सेवा के इस कार्य को आगे करने  के लिये प्रेरित किया ग्रुप द्वारा जल्दी ही विभिन शमशान स्थलों पर  नारियल  बघारने की मशीन लगाई जाएगी  गैलेक्सी आफ स्टार का  कार्यक्रम मुकेश -मोंटू ,अमित - प्राची , सुमित -रीना रियावाला, मनोज सुषमा पोखरणा, विशाल - मोनिका लोढा कपिल - प्रिया कर्णावट ललित -शुभा जैन राकेश - ममता सोनी ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की एवं कार्यक्रम का संचालन  विपिन जैन अमित पोखरणा ,राकेश सोनी सुषमा पोखरना आकांशा जैन ने किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी