दिव्यांग सेवा में अग्रणी ज्योतिर्मय सेवा संस्थान ने छात्र छात्राओं को भोजन कराया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-JAN-2020
|| अजमेर || 
दिव्यांग सेवा में अग्रणी ज्योतिर्मय सेवा संस्थान में कांग्रेस के कई पदों पर रह चुके मनोज जोशी व उनकी पत्नी सीमा जोशी पुत्र नमन जोशी की ओर से छात्र छात्राओं को भोजन कराया गया सामाजिक कार्यकर्ता एवं अरुण पाराशर ने बताया कि कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके अजमेर निवासी मनोज जोशी की ओर से यह वामदेव रोड पर स्थित ज्योतिर्मय सेवा संस्थान सभी छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट भोजन कराया गया संस्थान की सचिव वेद प्रभा निमरानीया ने बताया कि यहां अध्ययनरत छात्रों को प्रतिदिन जन सहयोग से एवं संस्थान की ओर से स्वादिष्ट लंच दिया जाता है इसी कड़ी में यह लंच सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर की प्रेरणा से अजमेर निवासी हाल मुकाम दिल्ली निवासी मनोज जोशी पत्नी सीमा जोशी पुत्र नमन जोशी की ओर से संस्थान में भोजन कराया गया इस दौरान संस्थान के वॉइस प्रिंसिपल प्रीतम ओझा राहुल सर पत्रकार दिनेश पाराशर शारदा सिंगोदिया निर्मला वैश्णव प्रेमलता दीदी सहित कई लोग मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न