दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया एच बी सिजन 5 प्रतियोगिता में किशनगढ़ की बेटी ने बाजी मारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2020
|| मदनगंज-किशनगढ़|| दिल्ली में आयोजित Mrs India HB season 5 प्रतियोगिता में किशनगढ़ की बेटी ने बाजी मारी। जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में इंद्रानगर निवासी एडवोकेट धनराज जैथलिया-श्रीमति हेमलता जैथलिया की बेटी व फार्मासिस्ट राजीव जैथलिया की बहन डायटिशियन पूजा माहेश्वरी पत्नी अभिषेक राठी (भीलवाड़ा) विजेता रही। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रोहित खंडेलवाल (Mr. World 2016) रहे। इस प्रतियोगिता में पुरे इंडिया से करीब 400 प्रतिभागियों में हिस्सा लिया, जिनमे से 15 प्रतियोगी फाइनल में पहुंचे । इस प्रतियोगिता का आयोजन मोहित अरोरा - 360 डिग्री प्रोडक्शन ने करवाया था। ।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया