दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया एच बी सिजन 5 प्रतियोगिता में किशनगढ़ की बेटी ने बाजी मारी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-JAN-2020
|| मदनगंज-किशनगढ़|| दिल्ली में आयोजित Mrs India HB season 5 प्रतियोगिता में किशनगढ़ की बेटी ने बाजी मारी। जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में इंद्रानगर निवासी एडवोकेट धनराज जैथलिया-श्रीमति हेमलता जैथलिया की बेटी व फार्मासिस्ट राजीव जैथलिया की बहन डायटिशियन पूजा माहेश्वरी पत्नी अभिषेक राठी (भीलवाड़ा) विजेता रही। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रोहित खंडेलवाल (Mr. World 2016) रहे। इस प्रतियोगिता में पुरे इंडिया से करीब 400 प्रतिभागियों में हिस्सा लिया, जिनमे से 15 प्रतियोगी फाइनल में पहुंचे । इस प्रतियोगिता का आयोजन मोहित अरोरा - 360 डिग्री प्रोडक्शन ने करवाया था। ।।।।
Comments
Post a Comment