अजमेर की बेटी सूफीया ने "वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ गिनीज़ बुक " में दर्ज करवाया अपना नाम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-JAN-2020
|| अजमेर || वार्ड-60, अजमेर के मित्र नगर की रहने वाली श्रीमती शहनाज़ जी की सुपुत्री सूफिया द्वारा हाल ही में अपना नाम " वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ गिनीज़ बुक " में दर्ज करवाया है सूफिया ने 87 दिन में 4000 किलोमीटर की दूरी को चलकर/दौड़कर तय किया था । इस उपलक्ष्य में सूफिया का स्वागत एव सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन  आज सुबह 10:30 बजे DRC जिम , अलकनंदा कॉलोनी , MPS स्कूल के पीछे,  किया गया , इस कार्यक्रम के तहत सूफिया ने बताया कि यदि आपने अपना मन बना लिया है तो कोई भी आपकी उपलब्धि को रोक नही सकता है  सफलता मिलना तय है। इसी कड़ी में सूफिया की माता जी श्रीमती शहनाज ने इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया , महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान ने इस उपलब्धि को बड़े गर्व की बात मानी , DRC जिम के ओनर श्री चेतन चौहान ने विभिन्न सवालों के माध्यम से इस उपलब्धि के पीछे अनुशासन को समझाया अंत में पार्षद चन्द्रेश सांखला ,  वार्ड-60. ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष दीपक सिंह राठौर सहित वार्ड-60 के विभिन्न क्षेत्रवासियों ने अपना कीमती समय निकाल कर सूफिया को  आशीर्वाद देकर हौसलाअफजाई  करी। वार्ड पार्षद चन्द्रेश सांखला ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न