अग्निकांड से पीड़ित दो परिवारो को आस्था ने दी सहायता

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-JAN-2020
||अजमेर|| विगत दिनों पंचशीलनगर में स्थापित झलकारी नगर के सरकारी क्वाटर में आग से बेघर हुवे दो परिवार जिनको त्वरित मदद के रूप में लायंस क्लब अजमेर आस्था ने उनके निवास के पास जहाँ इन दिनों  यह दोनो परिवार अपने पड़ोसियों के पास रह रहे हैं पर जाकर सहयोग कर राहत प्रदान की
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि जिन क्वाटर्स में आग लगी वहां जनहानी के अलावा इन परिवार का सबकुछ जलकर राख हो गया हैं के समाचार जान क्लब द्वारा अप्रवासी भारतीय जकार्ता निवासी घनश्याम मंघनानी, समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से इन दोनों परिवार के लिए आटे के कट्टे,सभी प्रकार की दाले,चावल,शक्कर, चायपत्ती, तेल,घी,सभी प्रकार के मसाले,रजाई,बिस्तर,कम्बल,
लोई,स्वेटर,सभी प्रकार के बर्तन,साड़ियां,नए वस्त्र,टोपे,
चरणपादुका,कांच,कंघे,तेल,क्रीम व अन्य सामग्री भेंटकर राहत प्रदान की ।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया