अधिराज सिंह बने मिस्टर राजस्थान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-JAN-2020
|| अजमेर || राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसियेशन द्वारा जोधपुर में आयोजित 47 वी सीनियर स्टेट बॉडी बिल्डिंग चेम्पियनशिप में अजमेर के अधिराजसिंह राठौड़ को मि. राजस्थान का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि जयपुर के मुकेश चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । मि. राजस्थान चुने जाने पर अधिराजसिंह राठौड़ को चेम्पियनशिप ट्रॉफी, प्रशन्ति पत्र एवम 51 हज़ार रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की गई । सचिव अशौक औदीच्या ने बताया कि मोस्ट इम्प्रूव को 21 हज़ार, बेस्ट पोजर को 11 हज़ार एवम प्रशन्ति पत्र दिए गए । सभी भार वर्ग में 2 लाख से अधिक राशि के पुरस्कार प्रदान किये गए । अधिराजसिंह के मि. राजस्थान बनने पर हिन्द सेवा दल के अध्यक्ष आर के महावर,  प्रदीप गर्ग, राजेन्द्र गांधी, गजेंद्र पंचोली ने शुभकामनाये देते हुए अजमेर आगमन पर माला पहनाकर स्वागत किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी