श्री दिगम्बर जैन जागृति मंडल के द्वारा नववर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-DEC-2019
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन जागृति मंडल के द्वारा महावीर सर्किल स्थित गोधाजी की नसियां में मंडल अध्यक्ष शांता कासलीवाल की अध्यक्षता में नववर्ष कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्रवक्ता हंसा अग्रवाल ने बताया कि आने वाले नए साल 2020 का स्वागत जोश और उल्लास के साथ करते हुए विभिन्न मनोरंजक गेम्स एवम प्रतियोगिताए आयोजित की गई । मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया । मंडल सदस्यो ने हास्य नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के समापन पर सभी ने मारवाड़ी गानों पर अपने कदम थिरके । इस अवसर पर मंजुला ,कला ,हंसा ,सुमन , लता , बीना , मीना आदि ने कार्यक्रम की शानदार व्यवस्था कर गरिमामयी बनाया । महिलाओ ने हास्य नाटिका व मारवाड़ी डांस व न्यू ईयर पर गाने गाए । अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
Comments
Post a Comment