समाज के लिए अनूठी मिसाल बेटीयों को मिला समान अधिकार

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-DEC-2019
|| अजमेर || पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी  संभालने की सामाजिक रस्म के तहत बड़े बेटे को बांधने वाली पगड़ी दस्तूर में साहसिक कदम उठाते हुए बड़ी बेटी के पगड़ी बांध कर समाज को नया संदेश दिया कि बेटा या बेटी में कोई फर्क नही है । बेटियां भी जिम्मेदारी संभाल सकती है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाशपुरी निवासी आनंद गौड़ का पिछले दिनो निधन हो गया । उनके दो बेटियां थी । आज समाज की परंपरानुसार पगड़ी का दस्तूर था । बड़ी बेटी अनुष्का गौड़ ने पगड़ी बंधवाने की मंशा जाहिर की । उसकी बात से सकते में आये परिजनो के सामने विकट स्थिति हो गई एक तरफ समाज की परंपरा  का ख्याल । लेकिन समाज के लोगो एवम उपस्थित जनो ने एक नई मिसाल कायम करते हुए बड़ी बेटी के पगड़ी बांध कर बेटीयो को मान सम्मान दिया । इस साहसिक कदम की सभी ने सराहना कई
 ।।।।। ।।।।।।।।।।। ।।।।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न