राजस्थान अजमेर के युनानी चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहम्मद रोशन चेन्नई में हुए सम्मानित


||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 30-NOV-2019 || अजमेर || ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस( यूथ विंग) चेन्नई और डॉक्टर बैग्स एडंवास यूनानी हर्बल क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर चेन्नई तमिलनाडु द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार चेन्नई में 30 नवम्बर को आयोजित किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर तमिलनाडु के श्रम एवं रोजगार कैबिनेट मंञी डॉ निलोफर कफील, राज्य सभा मेम्बर मुहम्मद जॉन, लोक सभा मेम्बर अब्दुल रहमान, जिला कलेक्टर आल सीथालक्ष्मी (आईएएस) मौजूद रहें। इस अवसर पर राजस्थान के डॉ मोहम्मद रोशन यूनानी चिकित्सा अधिकारी राजकीय यूनानी औषधालय जेएलएन अस्पताल परिसर अजमेर को यूनानी सिस्टम ऑफ मेडिसन को राजस्थान में विकास व बढ़ावा देने के लिए " इब्न-अल-बेतार " नेशनल अवार्ड 2019 से नवाजा गया । इब्न-अल-बेतार 1197-1248 AD दौर के मशहूर यूनानी फिजिशियन, सांइटिस्ट, फार्मासिस्ट, बॉटनिस्ट थे।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।



Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न