निर्भया कांड के आरोपियों को फांसी की सजा की मांग 1971 के युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-DEC-2019
|| अजमेर || हिन्द सेवा दल एव लक्ष्य मानवता सेवा संस्थान  द्वारा दिल्ली मे हुए निर्भया कांड एव 1971 के युद्ध मे शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेतु बंजरंजढ चौराहे पर सोमवार को सांय 6.15 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया की 16 दिसम्बर 2012 को देश को झकजोर देने वाली घटना निर्भया कांड हुई थी जिसमे एक बेटी को निर्मम रूप से बलात्कार करके मार दिया गया था । इसी बेटी को श्रद्धांजलि देने हेतु ओर आरोपियों को तुरंत फांसी देने की मांग को लेकर आमजन बजरंगगढ़ पर एकत्रित होंगे ।  अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971  मे पाकिस्तान को घुटने के बल बैठाने वाली भारतीय सेना के जवानों की याद मे शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न