मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 जिला अजमेर 29 दिसंबर को होगा आयोजित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-DEC-2019
|| अजमेर || *मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 2019 जिला अजमेर*
आप को इत्तिला देते हुए खुशी हो रही है कि मुस्लिम एजुकेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अजमेर की ओर से इस वर्ष भी मुस्लिम मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह का *29 दिसम्बर 2019* को आयोजन किया जाएगा। *इसमें अजमेर जिले के मुस्लिम समुदाय के होनहार स्टूडेंट्स* की हौसला अफजाई की जाएगी। समारोह के आयोजन की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा। फिलहाल समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। *रजिस्ट्रेशन 20 दिसम्बर 19*  तक किये जायेगे।
यह रहेगा *क्राइटेरिया*
*बोर्ड एग्जाम*- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई में कक्षा 10वीं और 12वीं(सत्र 2018-19) में 75 परसेंट या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।
*हायर एजुकेशन*- ग्रेजुएशन व  पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग, बीएड आदि कंप्लीट डिग्री 65% या अधिक अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
*स्पोर्टस*- साथ ही स्पोर्टस में जिले का नाम *रोशन करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी को राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी गेम्स में भाग लेना या पदक विजयी होना आवश्यक है।
*नसीराबाद, रामसर और आसपास के कस्बे, गाव  के विद्यार्थी 20 दिसम्बर तक अपनी मार्कशीट की प्रति उपलब्ध करा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।*
 रजिस्ट्रेशन के लिए पता- 
*हसन अनवर शरीफ़* 
एसोसिएशन सदस्य, 
सिटी पैट्रोल पम्प के पास 
नसीराबाद (राज) 305601
मोबाइल नंबर 9414007962
वहाटस एप न 9829636529


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न