लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 9 की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-DEC-2019
|| अजमेर || लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 9 की क्षेत्रीय सलाहकार समिति की मीटिंग संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी की अध्यक्षता में सोमवार को साँय 7.15 बजे सिटी पवार हाउस के सामने, जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन् पर आयोजित की जाएगी । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि मीटिंग में कलब्स द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो, गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी । साथ ही आगे होने वाले कार्यक्रमो पर विस्तार से चर्चा की जाएगी । जिनमे उदयपुर में होने वाले क्रिकेट मैच, गायन प्रतियोगिता, तृतीय केबिनेट मीटिंग पर अधिक से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने पर विचार विमर्श किया जाएगा । मीटिंग में क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, लायन लोकेश अग्रवाल एवम लायन नरपत भंडारी के अधीन आने वाले क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, प्रथम उपाध्यक्ष एवम केबिनेट सदस्य भाग लेंगे ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment