लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम कोठारी आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम परामर्श शिविर आयोजित

 ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-DEC-2019
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम कोठारी आई हॉस्पिटल माकड़वाली रोड अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में कोठारी आई हॉस्पिटल मांकड़वाली रोड पर निशुल्क नेत्र परीक्षण एवम परामर्श शिविर लगाया गया जिसमे अजमेर के प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र कोठारी आधुनिक मशीनों से नेत्र रोगियों की जांचकर उचित परामर्श देते हुवे उपचार किया
इस अवसर पर डॉक्टर महेंद्र कोठारी ने उपस्थित सभी नेत्र रोगियो को कहा कि उन्हें नियमित अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिए व साफ पानी से आंखों को धोना चाहिए व साफ कपड़े को ही आंखों पर लगाकर साफ करना चाहिए व सेवन में हरी पत्तेदार सब्जियों को उपयोग में लाना चाहिए
कार्यक्रम संयोजक लायन सुभाष घोषाल ने सभी रोगियों का निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया व क्रमबद्ध तरीके से मरीजो को डॉक्टर तक पहुचाया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड व पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न