लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा बारहदरी अजमेर पर निशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-DEC-2019
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा बारहदरी अजमेर पर निशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया जिसमें 13 ऐसे व्यक्ति जिन्हें यह ज्ञात कराया गया कि वे डायबिटीज के रोग की जद में आ चुके हैं व उन्हें तुरंत ही डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेनी चाहिए
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व  लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर रक्त की जांचकर व्यक्तियो के शरीर मे रक्त में शुगर का लेवल की जांचकर 13 नए डायबिटीज रोगियों की पहचान की गई  
इनमें से दस व्यक्तियो के रक्त में शुगर का लेवल एक सो साठ से ज्यादा व तीन व्यक्तियों का रक्त में शुगर का लेवल 65 से कम पाया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि अलसुबह ही रक्त की जांच कराने हेतु लम्बी कतार लग गई जिनका क्रमवार रक्त जांचा गया व क्लब की इस सेवा से 140 व्यक्ति लाभान्वित हुवे
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड़, लायन अतुल पाटनी व लायन लोकेश अग्रवाल मौजूद रहे
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न