लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा मीनू मनोविकास विद्यालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2019
|| अजमेर || अजमेर मे आज दोपहर 1.30 बजे से अजमेर के अंचल के गांव चाचियावास में स्थापित मीनू मनोविकास विद्यालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा इस अवसर पर विद्यालय के 155 स्पेशल बच्चो (दिव्यांग व ग्रामीण) को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से व क्लब के मिष्ठान के पैकेट्स व पैर के मोजे उपहार स्वरूप भेंट किये जायेंगे
कार्यक्रम संयोजक क्लब के उपाध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने सभी लायन साथियो से समय पर साथ चलकर सेवाकार्य को सम्पन्न कराने का अनुरोध किया है
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment