क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर का भाषा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आज द्वितीय दिवस

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-DEC-2019
|| अजमेर || क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान अजमेर में दिनांक 11 से 13 दिसंबर 2019 तक चल रहे भाषा शिक्षण पर राष्ट्रीय सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जियाउर रहमान सिद्दीकी ने अपने व्याख्यान में कहा कि भाषा शिक्षण के विभिन्न पहलू है उन्होंने भारत की बहुभाषीकता की ओर ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया की भाषा शिक्षण पद्धति के निर्धारण में शिक्षा प्राप्त करने वाले वर्ग का ध्यान रखना आवश्यक है । द्वितीय प्लेनरी व्याख्यान में प्रोफेसर अनिल पालीवाल द्वारा भाषा शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया उन्होंने सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ज्ञान में सामंजस्य के साथ शिक्षण पर बल दिया साथ ही उन्होंने विभिन्न विषयों में भाषा के अंतर्संबंध को भी बताया । तीसरे प्लेनरी सेशन में में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक श्री राजीव रंजन राय ने भाषा को समन्वय और विकास का एक माध्यम बताया उन्होंने गुणवत्ता शिक्षा को हर समस्या का समाधान बताया ।
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न