जयपुर मे न्यू राजा पार्क राम गली मे ठाकुर नारायण सिंह मार्ग का लोकार्पण किया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-DEC-2019
|| जयपुर || जयपुर मे न्यू राजा पार्क राम गली नं 8 मे आज शाम एक समारोह का आयोजन किया गया । पत्रकार महेंद्र सिंह मेड़ता और नरसीराम देवासी ने जानकारी देते हुए बताया की इस समारोह मे ठाकुर नारायण सिंह मार्ग का लोकार्पण किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक श्री कालीचरण सराफ रहे तथा विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु लाटा महापौर नगर निगम जयपुर रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामचरण बोहरा सांसद जयपुर शहर ने की और कार्यक्रम संयोजक श्री चंद्र भाटिया पार्षद नगर निगम जयपुर रहै । इस अवसर पर आयोजन समिती के सदस्यो ने अतिथियो का माला पहनाकर स्वागत किया । उसके बाद अतिथियो ने ठाकुर नारायण सिंह की तस्वीर पर मालायर्पण कर मार्ग का लोकार्पण किया ।
Comments
Post a Comment