ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में सौ से अधिक व्यक्तियों की सेवा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-DEC-2019
|| अजमेर || दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली के समस्त स्टाफ (भोजनशाला कर्मचारी,गेट कीपर,स्टाफ,सुरक्षा व्यवस्था प्रहरी गऊशाला में सेवा देने वाले कर्मी व निर्माण कार्य के कारीगर आदि व  अन्य कर्मचारियों को सर्द हवाओं से बचाव हेतु स्वेटर (ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली नाम अंकित) व टोपे समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, श्रीमति कमलेश पालीवाल,श्रीमती सुधा पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी व नम्रता लुहाड़िया के सहयोग से एवम लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा व क्षेत्र प्रभारी सुकान्त भईया,व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय  के मुख्य आथित्य में भेंट किये गए ।
कार्यक्रम संयोजक मधु पाटनी ने बताया कि सेवाकार्य से 100 से ज्यादा बच्चे,महिलाएं एवम पुरुष  लाभान्वित हुवे। इससे पूर्व आबूरोड निवासी प्रान्तपाल लायन अविनाश के नारेली पहुचने पर क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी द्वारा स्वागत किया गया
इस अवसर पर महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला,युवा संभाग कोषाध्यक्ष भावना बाकलीवाल,युवाप्रकोष्ठ मंत्री अनिता बड़जात्या, हर्षिता गंगवाल,लायन विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे । अंत मे नारेली प्रभारी सुकान्त भईया ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे शुभकामनाएं प्रेषित की ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न