गुलाम मोइन मंसूरी का गुडगाँव की कम्पनी में चयन होने पर किया गया सम्मान

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-DEC-2019
|| अजमेर || मंसूरी समाज के होनहार गुलाम मोइन मंसूरी को गुडगाँव की कम्पनी में चयन होने पर मंसूरी समाज अजमेर ने 19/12/2019 को फकीरा खेडा स्थित सय्यद मुराद अली की दरगाह पर गुलाम मोइन मंसूरी पुत्र अब्दुल जब्बार  (मुन्ना मंसूरी) का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया इस अवसर पर हाजी सलामुद्दीन मंसूरी हाजी शेर मोहम्मद मंसूरी हाजी मुश्ताक गौरी हाजी शफी मोहम्मद हाजी मुन्ना सांखला हाजी नसीर हाजी निजाम जी फानण हाजी वली मोहम्मद हाजी रियाज मंसूरी हाजी शब्बीर गौरी हाजी पप्पू सोलंकी फिरोज बालोत मुस्तकीम  गौरी यासीन खत्री अजीज मंसूरी अब्दुल हमीद फरीद भाई कुलड्या निजाम मंसूरी इशाक जाटू निसार सोलंकी रमजान तंवर  रियाज चांदेड सद्दीक जी जेठाना इत्यादि मोजूद थे। साथ ही अजमेर ख्वाजा माॅडल स्कूलके सिलवर जुबली वार्षिक उत्सव पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान एवं कमेटी के मेम्बरान ने गुलाम मोइन मंसूरी को IIT धनबाद में बी टेक अन्तिम वर्षके केंपस गुडगाँव की क्युबेस कम्पनी  में चयन होने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है ।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न