||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-JUNE-2024 || अजमेर || क़ुरैश समाज की अखिल भारतीय व रजिस्टर्ड संस्था क़ुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय कौर कमेटी सदस्य व राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी ने सोमवार को जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगो से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है। क़ुरैशी ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में बताया कि सूरसागर क्षेत्र में वर्षों से छोटी छोटी बातों में दंगे आम बात हो गई है। जिससे यहां के लोगो का जिना मुहाल हो गया है। सूरसागर में हमेशा के लिये शान्ति बहाल करने की मांग की गई है। ज्ञापन में क़ुरैशी समाज के मोहम्मद यूसुफ, मजहर क़ुरैशी ,फैसल भाटी,रऊफ कटारिया, अय्यूब जमावत, इफ्तिखार गौरी, सज्जाद, अली सांखला व बड़ी संख्या में क़ुरैश समाज के लोग मौजूद रहे ।।।
Comments
Post a Comment