स्मार्ट सिटी बनने जा रहै अजमेर की टुटी सड़के और अधुरे पड़े कार्य बयां कर रहै है अपना दर्द

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2019
 स्मार्ट सिटी बनने जा रहै अजमेर की टुटी सड़के और अधुरे पड़े कार्य बयां कर रहै है अपना दर्द
|| अजमेर || गहलोत की डूंगरी धौला घाटा क्षेत्र में विगत 6 महीने पहले पीएचडी विभाग द्वारा जलदाय विभाग द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया गया था यह कार्य हाल ही में बनी सीसी सड़क को तोड़कर शुरू किया गया था जिसको खत्म हुए 6 महीने हो चुके हैं लेकिन विभाग द्वारा किए गए कार्य का कुछ हिस्सा अभी भी बाकी है जिसमें तस्वीर में नजर आ रहा है कि सड़क के बीचो बीच किए गए गड्ढों को अभी पूरी तरह रिपेयर नहीं किया गया जिससे आए दिन यहां पर हादसों की आशंका बनी रहती है क्षेत्रवासियों द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही यहां नहीं की जाती और जब ठेकेदार को फोन किया जाता है तो वह बस आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं करता स्मार्ट सिटी बनने जा रहा शहर अजमेर इस तरह अधूरे कार्य छोड़कर स्मार्ट सिटी की उड़ान तक नहीं पहुंच सकता ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न