श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में गौ पूजन,अजमेर के गौरव उद्यमी ज्योति बंसल का स्वागत

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2019 || अजमेर || लोहागल रोड स्थित श्री पुष्कर गौ आदि पशुशाला में समाजसेवी एवम गौ भक्त हनुमान दयाल बंसल के सुपुत्र विश्व के अग्रणी उद्यमी अमेरिका निवासी ज्योति बंसल का अजमेर आगमन पर स्वागत किया गया । इस अवसर पर लक्ष्मीनारायण हटुका ने उनको दुपट्टा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया । गौ शाला के अध्यक्ष मानक सिसोदिया ने गौशाला के बारे में जानकारी प्रदान की । अतिथियों ने गौ शाला में गौ एवम बछड़े का पूजन किया । अजीत अग्रवाल ने ज्योति बंसल का परिचय देते हुए बताया कि वर्ष 2008 में 12000 रुपये लेकर अमेरिका गए एवम कंपनी खोली । वर्ष 2017 में कंपनी का 86 प्रतिशत शेयर 5400 करोड़ में बेच कर आज 4 नई कंपनिया स्थापित कर ली । मुख्य अतिथि ज्योति बंसल ने कहा कि भारतीय संस्कृति के साथ पले बढ़े अपनी मातृभूमि को कभी नही भूलते । गाय हमारी श्रद्धा का प्रतीक है । इसकी सेवा का अवसर कभी नही चूकना चाहिए । इस अवसर पर दिनेश प्रणामी , राकेश हटुका, सर्वेश गर्ग, गिर्राज अग्रवाल, राजेन्द्र गांधी, अमित गर्ग, नवनीत, आभा गांधी, रामावतार सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे संजय अत्तार ने सभी का आभार व्यक्त किया ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।



Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न