नसीराबाद आर्मी पब्लिक स्कूल मे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बन किया नसीराबाद का नाम रोशन
|PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-NOV-2019 || अजमेर || नसीराबाद सेना क्षेत्र में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में दक्षिण कमांड स्थित 12 कोर क्लस्टर स्तर पर खेली गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता बन नसीराबाद का नाम रोशन किया । कोच श्री गंधर्व ने बताया कि यह प्रतियोगिता आर्मी पब्लिक स्कूल धरंगधरा गुजरात द्वारा आयोजित की गई इसमें अहमदाबाद, जोधपुर इत्यादि की नामचीन स्कूलों ने हिस्सा लिया । सेना की उच्च अधिकारी डिप्टी कमांडर जी सी लोहानी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए टीम ने श्रीमती रेणु शर्मा, श्री गंधर्व टांक व श्री चेतन राजावत के नेतृत्व में अथक प्रयास किए प्राचार्य श्री अशोक शर्मा ने टीम को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया व अन्य छात्रों को भी अपने उद्बोधन से प्रेरित किया । ब्रिगेडियर श्री विक्रम गुलाटी ने इस जीत पर शाला परिवार को बधाई दी ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
Comments
Post a Comment