ख्वाजा मॉडल स्कूल की छात्रा अलाईशा खान ने अपने स्कूल,माता-पिता के साथ अजमेर का नाम किया रोशन
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 27-NOV-2019
|| अजमेर || मंजिले किसी के घर जाकर हाज़री नहीं देती, रास्तों पर ही चलने से रास्ते निकलते है, मुक्केबाजी में सफलता का ऐसा ही एक रास्ता पाया है, ख्वाजा स्कूल, अजमेर की कक्षा बारहवीं की छात्रा अलाईशा खान ने.।।
अलाईशा खान का
मकसद है डाॅक्टर बन कर, लोगों की सेवा करना,और
जुनून है अपनी ताक़त से दुनिया जीतना...
ख्वाजा माॅडल स्कूल की इस बच्ची ने अपने हुनर से देश में अपनी राह आप बनाई है, कोच रविन्द्र के साथ पिछले 2 माह की कड़ी मेहनत की है। और हाल ही में सात देशों की CBSE National Boxing Championship 2019-20 प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाया है। अलाईशा की इस उपलब्धि पर ख्वाजा माॅडल स्कूल परिवार की ओर से गुलपोशी कर सम्मान किया गया। प्राचार्य राजीव अरोड़ा ने इसे ख्वाजा माॅडल के स्कूल के साथ अजमेर शहर के लिए एक उपलब्धी बताया।
अलाईशा और उनके परिजनों के चेहरे देख कर सभी के जहन में फिल्म सुल्तान में अनुष्का शर्मा का यह डायलाग सब को याद आ ही जाता है ।।।।।।।।।।।।।। ।
Comments
Post a Comment