नसीराबाद मे फिश और मटन मार्केट पर सफाई निरीक्षक द्वारा किया गया निरिक्षण

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-JAN-2022 || नसीराबाद || रिपोर्ट :- उमरदराज कुरैशी---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- नसीराबाद मे आज सी ई ओ के निर्देश अनुसार छावनी परिषद द्वारा संचालित फिश और मटन मार्केट पर सफाई निरीक्षक मिथलेश शर्मा और छोटेलाल सैनी द्वारा निरिक्षण किया । सभी दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस को रीन्यू करवाने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही जिन दुकानदारों के पास ट्रेड लाइसेंस पहले से बने हुए थे उन्हें भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of india ) FSSAI लाइसेंस लेने के लिए कहा गया।।।।

Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*