जलदाय व ऊर्जा मंत्री श्री बी डी कल्ला से मुलाकात कर पेयजल व विद्युत सम्बधी समस्याओं के समाधान की मांग

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-SEP-2021 || अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील-------------------------------------------------------------------------------------------------------- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने आज राजस्थान सरकार के जलदाय व ऊर्जा मंत्री श्री बी डी कल्ला से सिविल लाइन जयपुर स्थित उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर अजमेर की चरमराती पेयजल आपूर्ति व्यवस्था व विद्युत विभाग संबंधित समस्याओं की और ध्यान आकर्षित कर उनके समाधान की मांग की। शैलेन्द्र अग्रवाल ने श्री बी डी कल्ला को अवगत कराया कि अजमेर की जीवनदायिनी बीसलपुर बांध में बारिश में पर्याप्त मात्रा में पानी नही आने के कारण पानी का लेवल कम हो गया था तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा 11 सितंबर से अजमेर जिले की पेयजल सप्लाई में कटौती कर पूरे शहर में 72 घण्टे में पेयजल सप्लाई प्रारंभ कर दी गयी थी इस वजह से पहले से ही पेयजल समस्या का सामना कर रहे अजमेर के नागरिकों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल ने श्री कल्ला को बताया कि हाल ही में हुई बारिश से बीसलपुर बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी आ गया है और बीसलपुर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है अतः गत दिनों जलदाय विभाग द्वारा अजमेर की पेयजल सप्लाई में की गयी कटौती को समाप्त कर पूर्व की भांति कम से 48 घण्टे में पूरे प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई कराने के निर्देश प्रदान कर आम नागरिकों को राहत प्रदान करें। अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता व लापरवाही के कारण हो रही विद्युत विभाग सम्बधी विभिन्न समस्याओं व विद्युत बिलों की राशि के संबंध में भी श्री कल्ला को अवगत कराते हुए उनका समाधान कराने का भी आग्रह किया। श्री कल्ला ने जलदाय विभाग व विद्युत विभाग सम्बधी सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान करने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व शैलेन्द्र अग्रवाल ने श्री बी डी कल्ला को पगड़ी व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया, श्री कल्ला ने शैलेन्द्र अग्रवाल को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश मुख्य प्रशिक्षक मनोनीत किये जाने पर बधाई दी तथा दुपट्टा व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार