पर्यावरण दिवस पर पौधे रोपकर दिया संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-JUN-2021 || अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासामिति द्वारा पूरे भारतवर्ष में आज पौधों को रौपकर पर्यावरण सुरक्षा के कार्य मे सहभागी बनी महिला महासामिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने इस अवसर पर बताया कि दिनों दिन वातावरण दूषित हो रहा हैं व ऑक्सिजन की कमी होती जा रही हैं इसलिए समिति की सभी सदस्याएं विगत वर्ष से ही इस कार्य मे लगी है इस कड़ी में अजमेर जिले में भी समिति द्वारा विगत मानसून के प्रारंभ से प्रयास किये गए हैं जिसमे विश्राम स्थली,ज्ञानोदय तीर्थ नारेली,कोटड़ा क्षेत्र अजमेर,अजमेर के अंचल में बसा नरवर सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर पौधे रोपकर उनकी नियमित देखभाल की व्यवस्था करवा रही हैं अध्यक्ष शिखा बिलाला मंत्री सोनिका भैसा ने बताया कि आज पर्यावरण दिवस पर समिति की सदस्याओ ने अजमेर के सुरक्षित स्थानों पर पौधों को रोपकर साथ ही आमजन को तुलसी के पौधे भेंट करके पौधों को सुरक्षित व वातावरण को शुद्ध रखने हेतु शपथ दिलाई मधु पाटनी अध्यक्ष

Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार