बेज़ुबान जीवों पर जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत आज दो दिवसीय लॉक डाउन में गौ माताओं की सेवा करी उन्हें हरा चारा अर्पण करके कोरोना के जल्द ख़त्म होने की कामना करी ...
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट हीरालाल नील----------------------------------------------------------------------------------------ह्यूमन राइट वोईस संस्था व राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के द्वारा आज पुष्कर आदि गौशाला पुष्कर रोड में ग़ो माताओं को हरा चारा रिचका व गुड खिला कर ग़ो सेवा की व कबूतर शाला में 25 किलो मक्की व बजरंग गढ़ पर खानाबदोशो व जरूरतमंदो को खाने के पेकिट बाँट कर के उनकी सेवा करके सीमा गर्ग ने मनाया जन्मदिन इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष राजकुमार गर्ग ग़ो भक्त अनिल गर्ग ,रजनी गर्ग,दिव्यांश गर्ग ,सीमा गर्ग ,हर्ष बंसल,योगेश अग्रवाल ,ने अपने हाथों से ग़ो माताओं को अर्पण करके ग़ो माताओं का आशीर्वाद लिया वह कोरोना के जल्द ख़त्म होने की कामना करी संस्था के ज़िला अध्यक्ष महेंद्र जैन मित्तल ने ग़ो भक्तों का आभार व्यक्त किया हे
Comments
Post a Comment