राजगढ़ धाम ने अखंड ज्योति प्रारम्भ,मंदिर के द्वार फिलहाल बंद
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2021
|| अजमेर || रिपोर्ट श्याम सांखला---------------------------------- राजगढ़ धाम ने अखंड ज्योति प्रारम्भ । श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ चैत्र नवरात्रा प्रारंभ होने के साथ ही मंदिर परिसर में अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई । इस अवसर पर रमेश चंद्र, अविनाश ,राहुल, ताराचंद मुकेश, मिलन, मिताली, वंशिका, बुलबुल,विष्णु, पुष्पा, खुशबू, डिंपल, इंद्र आदि मौजूद रहे । वर्तमान समय में चल रही कोरोनावायरस को देखते हुए मसानिया भैरव धाम राजगढ़ मंदिर कमेटी ने अन्य राज्यों के साथ राजस्थान में भयावह हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश द्वार बंद रखा गया है ।।।।
Comments
Post a Comment