तोपदड़ा बंजारा बस्ती में सेवा कल
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAR-2021
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा शुक्रवार,दिनाँक 19 मार्च को दोपहर 12.15 बजे तोपदड़ा अजमेर का स्लम एरिया बंजारा बस्ती में रहने वाले एक सो पचास बच्चो को मिष्ठान व फल आदि का वितरण समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन अतुल मधु पाटनी के सौजन्य से किये जायेंगे
क्लब अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि यह सेवाकार्य क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी एवम क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के मुख्य आथित्य में सम्पन्न कराया जाएगा
लायन संदीप गोयल अध्यक्ष
लायन रूपेश राठी सचिव
Comments
Post a Comment