ग्राम सनोद में मारपीट के आरोपियों को सदर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAR-2021 || नसीराबाद || रिपोर्ट श्याम सांखला---------------------------------------------------------------------------------------------नसीराबाद सदर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मारपीट के एक मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गत 7 मार्च को ग्राम सनोद निवासी गोविंद पुत्र फुला जाट ने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ घर पर ही था तभी वहां पर तेजमल, राम सिंह ,रामधन,गोवर्धन व उसके अन्य परिजन कुल्हाड़ी लाठी आदि लेकर आए और उसके घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर घर के महिला व पुरुषों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए मारपीट के आरोपी तेजमल राम सिंह व रामधन को आज गिरफ्तार कर नसीराबाद न्यायालय में पेश किया जहां से उनका जमानत प्रार्थना पत्र अस्वीकार कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया