विवाह समारोह के लिए ईमेल आईडी पर दी जा सकेगी ऑनलाईन सूचना
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-NOV-2020
|| अजमेर || संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए विवाह समारोह के आयोजन के संबंध में जारी सक्षम अनुमति के लिए ऑनलाईन भी सूचना दी जा सकेगी। वर्तमान में कार्यालय में दी जा रही सूचना के साथ ही विवाह के आयोजक अगर कार्यालय आने में असमर्थ हैं तो वे ऑनलाइन भी सूचना दे सकते हैं। लेकिन ऑनलाईन सूचना में आवेदक को यह सुनिश्चित करना होगा कि ईमेल सम्बंधित अधिकारी तक पहुंच गया है। इसके लिए अधिकारी की ओर से आवेदक को रिप्लाई में ओके या पावती का मैसेज भेजा जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में विवाह समारोह का आयोजन जिला प्रशासन को सूचना देने के उपर ही किया जा सकता है। आमजन की सुविधा के लिए शादी समारोह की सूचना एवं अनुमति का कार्य ऑनलाईन भी किया जा सकेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारी के ईमेल आईडी पर सूचना देनी होगी। अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) तथा अन्य क्षेत्रों के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ईमेल किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विवाह समारोह आयोजन स्थल के अनुसार संबंधित सक्षम अधिकारी को ईमेल करके आयोजन की सूचना निर्धारित प्रपत्र में देनी होगी। प्रपत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में वर-वधू के आधार कार्ड तथा जन्मतिथि प्रमाणीकरण के साक्ष्य की प्रति, वर-वधू के माता-पिता के आधार कार्ड की प्रति एवं शादी कार्ड संलग्न करना होगा। आवेदनकर्ता को दस्तावेज एवं अन्य पूर्ति पूर्ण करने के लिए पर्याप्त समय भी दिया जाएगा। जांच के उपरांत समारोह आयोजन की अनुमति संबंधित पक्ष को ईमेल से ही जारी की जाएगी। सक्षम अनुमति के अभाव में समारोह आयोजन नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) की ईमेल आईडी admcityajm@gmail.com, अजमेर उपखण्ड के शहरी क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर की ईमेल आईडी sdoajm@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट किशनगढ की ईमेल आईडी sdokishangarh@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट केकडी की ईमेल आईडी sdokekri@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर की ईमेल आईडी sdobeawar@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भिनाय की ईमेल आईडी sdobhinai@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मसूदा की ईमेल आईडी sdomasuda@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीसांगन की ईमेल आईडी sdopisangan@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रूपनगढ की ईमेल आईडी sdoroopangarh@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पुष्कर की ईमेल आईडी sdopushkar@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट टॉडगढ की ईमेल आईडी sdotodgarh@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सरवाड़ की ईमेल आईडी sdosarwar@gmail.com, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नसीराबाद की ईमेल आईडी sdonasirabad@gmail.com तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट अरांई की ईमेल आईडी sdoarain@gmail.com पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है
Comments
Post a Comment