#AJMER_NEWS वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने मनाया शताब्दी समारोह

 ||PAYAM E RAJASTHAN NEWS||  02-AUG-2020
|| अजमेर  || वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने मनाया शताब्दी समारोह    -  रेल कामगारों के विकास में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाली वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन,रेल कर्मचारियों का सबसे पुराना,सबसे बड़ा संगठन जिसकी स्थापना 1 अगस्त 1920 को हुई थी,उस समय यह BB&CI के नाम से जाना जाता था,यह संगठन लगातार वर्ष दर वर्ष रेल कर्मचारियों एवम उनके परिवारजन के सर्वागीण विकास एवम हितों की रक्षा करते हुए आज 1अगस्त 2020 को गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण करने पर वेस्टर्न रेलवे की सभी शाखा पर ,व वेस्टर्न रेलवे की अजमेर स्थित लेखा शाखा द्वारा भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए, इसी कड़ी में लेखा विभाग की मुखिया डॉ स्वाति चुलेट,उप मुख्य लेखा अधिकारी द्वारा मंडल कार्यलय परिसर में यूनियन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्रक्ष रोपण किया गया,इस अवसर पर यूनियन के सचिव सतीश गोयल,अध्यक्ष अजीत सिंह,उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान,बसंत झा,धर्मा राम मीना,दवेंद्र जैन,अशोक राज,सतीश विजेवर्गीय,प्रदीप गुप्ता व कर्मचारीगण उपस्थित थे। यूनियन कार्यलय को भी रंगीन रोशनी दे सजाया गया। इस अवसर पर यूनियन के मुख्यालय द्वारा वर्चुल कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन NCP अध्यक्ष श्री शरद पंवार द्वारा किया गया,श्री पंवार का यूनियन के महामंत्री कामरेड श्री जे.आर. भोसले द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर CRB श्री विनोद यादव,GM WR श्री आलोक कंसल,रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल,AIRF महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, NWREU के महा मंत्री श्री मुकेश माथुर,आदि के संदेशों का प्रसारण किया गया,वेस्टर्न रेलवे के इतिहास पर एक डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण भी किया गया। इस vertual कॉन्फ्रेंस में अजमेर की लेखा शाखा के सचिव सतीश कुमार गोयल ने भाग लिया। 


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*