#AJMER_NEWS लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय को "अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार"
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-AUG-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के ऊर्जावान साथी व निवर्तमान सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय द्वारा लायनेस्टीक वर्ष 2019-20 में संम्भागीय अध्यक्ष के पद पर रहते हुवे उल्लेखनीय सेवाएं देने हेतु लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन जुंग यूल चोई ने "अंतराष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार"देकर सम्मानित किया है
क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष व जन संम्पर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लायन विजयवर्गीय द्वारा लायनवाद का वर्षपर्यंत प्रचार प्रसार के साथ कोविड 19 के अवसर पर सभी क्लब्स से सर्वाधिक सेवाकार्यो को सम्पादित करवाने के लिए इस सम्मान की घोषणा व सूचना आज मल्टीपल कौंसिल चेयरमेन लायन अविनाश शर्मा ने दी, निवर्तमान प्रान्तपाल लायन अविनाश शर्मा ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुवे लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है
लायन अतुल पाटनी
जनसंपर्क अधिकारी
लायंस क्लब अजमेर आस्था
Comments
Post a Comment